Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > प्राथमिक विद्यालय का गेट के साथ दीवार गिरने से 11वर्षीय बच्चे की हुयी मौत-जेपी यादव
प्राथमिक विद्यालय का गेट के साथ दीवार गिरने से 11वर्षीय बच्चे की हुयी मौत-जेपी यादव
BY Suryakant Pathak2 Aug 2017 7:55 AM GMT

X
Suryakant Pathak2 Aug 2017 7:55 AM GMT
खुटहन (जौनपुर) प्राथमिक विद्यालय निरंजन स्कूल के गेट के साथ दीवार गिर जाने के कारण 11 वर्षीय विपिन मौर्य की मौत हो गयी। प्रधान गीता गौतम द्वारा कूछ दिन पहले बनायी थी।जो घोर भष्टाचार जाहिर हो राहा है।
बच्चे के पिता राजेश मौर्य ने बताया की मेरा बेटा विपिन मौर्या खेलते हुये गेट पर चढ़ ही रहा था।की दीवार गिर गयी और वह दब गया। उसे आनन फानन मे निकालते निकालते मौत हो गयी।गाँव के लोग बच्चे की मृत शरीर थाने पर नहीँ लाने दे रहे है।मौके पर प्रधान फरार है।.गाँव वालो की माँग प्रधान की गिरफ्तारी हो ।
Next Story