Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > यूपी कैबिनेट का फैसला, मुसलमानों के लिए भी विवाह पंजीकरण कराना होगा जरूरी
यूपी कैबिनेट का फैसला, मुसलमानों के लिए भी विवाह पंजीकरण कराना होगा जरूरी
BY Suryakant Pathak1 Aug 2017 1:57 PM GMT

X
Suryakant Pathak1 Aug 2017 1:57 PM GMT
अब मुसलमानों को भी विवाह पंजीकरण कराना जरूरी होगा। केंद्र के विवाह पंजीकरण को उत्तर प्रदेश में भी लागू किए जाने का फैसला लिया गया।
मंगलवार को लखनऊ के लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जीएसटी लागू होने के लिए उद्योगों को राहत देने के लिए डीजल व प्राकृतिक गैसों को रियायती दरों पर दिया जाएगा।
कैबिनेट में खनन पट्टों को लेकर भी फैसला लिया गया। पट्टों का अब नवीनीकरण नहीं हो सकेगा साथ ही सरकारी विभाग भी पट्टे ले सकेंगे।
इसके अलावा, औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों का एक से दूसरे प्राधिकरण में तबादला हो सकेगा।
Next Story