Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राजनीति के पलटूराम हैं नीतीश, उनका आदर्शवाद झूठा: लालू

राजनीति के पलटूराम हैं नीतीश, उनका आदर्शवाद झूठा: लालू
X
पटना. एक सप्ताह पहले साथ मिलकर बिहार सरकार चलाने वाले दो दल आरजेडी और जेडीयू अब एक दूसरे पर रोज हमले कर रहे हैं। सोमवार को नीतीश ने आरजेडी के आरोपों का जवाब ही नहीं दिया, बल्कि लालू को एक जाति का नेता बताया था। लालू ने मंगलवार को इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा- "नीतीश कुमार पलटूराम हैं। उनका आदर्शवाद झूठा है।" इससे पहले आरजेडी ने नीतीश को हत्या के मामले में आरोपी बताया और उनसे इस्तीफा मांगा।
लालू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- "इनको पलटूराम कहिए। राजनीति के ये पलटूराम हैं। अपने राजनीतिक काल में नीतीश ने ना जाने कितनी बार कितने लोगों का दामन पकड़ा और छोड़ा। सुशील मोदी और नीतीश सिर झुकाकर बैठे थे कल।"
"साधारण सत्र में मीडिया को नहीं जाने दिया। ये मीडिया पर हमला है। बाद में लोगों को क्लिपिंग दिया। मैं नीतीश से सीनियर हूं। मैं उन्हें बहुत बेहतर तरीके से जानता हूं। कल वो कह रहे थे कि लालू को उन्होंने हमें नेता बनाया। उन्हें शरम भी नहीं आती।"
मुझे कॉलेज में लड़कियों ने ज्यादा वोट दिया
- लालू ने कहा- "हमको कॉलेज में लड़कियों ने ज्यादा वोट दिया। वहां लोगों ने खुद मेरे पोस्टर लगाए थे। 70 के दशक में हमने मांग रखी कि चुनाव प्रत्यक्ष तौर पर हों। 70-71 के दौरान मैं जनरल सेक्रेटरी बना। मेरे ख्याति इतनी थी कि छात्रसंघ समिति ही भंग कर दी गई, क्योंकि मैं मीसा कानून के तहत जेल में था।"
- सुशील मोदी उस दौर में हाफ पैंट पहनकर घूमता था। वो आरएसएस में था। नीतीश मुझसे चंदन लगवाकर जाते थे। जेपी आंदोलन के दौर में नीतीश को मैंने ही आगे किया था।
नीतीश ने कहा था- 2019 में मोदी ही बनेंगे PM, किसी और में ताकत नहीं
- महागठबंधन से अलग होने के चार दिन बाद नीतीश कुमार ने सोमवार को आरजेडी के आरोपों पर जवाब दिया था। उन्होंने कहा- "मैंने तेजस्वी यादव से उन पर लगे करप्शन के आरोपों का तथ्यों के साथ जवाब देने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालात ऐसे बने कि मेरे पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था। एनडीए के साथ नई सरकार बनाने वाले नीतीश ने नरेंद्र मोदी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा- मोदी जी का मुकाबला करने की ताकत किसी में नहीं। 2019 में वो ही पीएम बनेंगे। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
इससे पहले लालू ने नीतीश को कहा था- अवसरवादी, ढोंगी और भस्मासुर
- लालू ने इससे पहले कहा था कि नीतीश अवसरवादी, ढोंगी और भस्मासुर हैं। ये जीरो टॉलरेंस सीएम और बेदाग बाबू नीतीश कुमार सीताराम सिंह की हत्या के आरोपी हैं।
- लालू ने कहा- "सीताराम सिंह की हत्या हुई थी। नीतीश पर आईपीसी की धारा 302 (मर्डर) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 समेत कई धाराएं लगी थीं। लोअर कोर्ट ने संज्ञान ले लिया तो ये लोग हाईकोर्ट में गए।
- उन्होंने कहा कि लोअर कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी। संज्ञान पर तो स्टे नहीं लग सकता। ये जीरो टॉलरेंस सीएम और बेदाग बाबू नीतीश कुमार सीताराम सिंह की हत्या के आरोपी हैं। आईपीसी की धारा 302 में दोषी पाए जाने पर उम्रकैद और फांसी की सजा होती है।"
Next Story
Share it