Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा छोड़ बीजेपी के गले पड़े बुक्कल नवाब को 6.94 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस
सपा छोड़ बीजेपी के गले पड़े बुक्कल नवाब को 6.94 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस
BY Suryakant Pathak1 Aug 2017 8:02 AM GMT

X
Suryakant Pathak1 Aug 2017 8:02 AM GMT
समाजवादी पार्टी छोड़ मजहर हुसैन उर्फ बुक्कल नवाब ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में बुक्कल नवाब को लखनऊ जिला प्रशासन ने 6.94 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस थमा दिया है.
ये मामला जियामऊ में गलत तरीके से मुआवजा लेने का है. इससे पहले हुसैनाबाद हेरिटेज जोन में बिल्डिंग गलत तरीके से बनाने के मामले में बुक्कल नवाब को एलडीए भी नोटिस दे चुका है. एलडीए ने बिल्डिंग गिराने की नोटिस दी है.
गौरतलब है कि बुक्कल नवाब लगातार अपने पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते आ रहे हैं. उनका कहना है कि जांच में सब साफ हो जाएगा. उन्होंने कोई धोखाधड़ी नहीं की है. हाल ही में बुक्कल नवाब से विधानपरिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही समाजवादी पार्टी छोड़ दी है. सोमावर को ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें बीजेपी ज्वाइन कराई.
Next Story