अहमद पटेल को मिली राहत, एनसीपी के दो विधायक देंगे वोट
BY Suryakant Pathak31 July 2017 3:20 PM GMT

X
Suryakant Pathak31 July 2017 3:20 PM GMT
मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस को शरद पवार से बड़ी राहत मिली है. गुजरात में एनसीपी के दोनों विधायक अहमद पटेल के लिए वोट करेंगे.
आज शरद पवार ने कहा, "एनसीपी के गुजरात में दो विधायक हैं और दोनों अहमद पटेल को वोट करेंगे. गुजरात के इस राज्यसभा चुनाव में एनसीपी अहमद पटेल के साथ खड़ी है. मैंने इस बाबत अहमद पटेल से बात करके बता भी दिया है."
कांग्रेस ने अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए बेंगलुरू के एक रिजॉर्ट में ठहराया है. दरअसल कांग्रेस के 6 विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगया था.
क्यों अहमद पटेल का राज्यसभा जाना मुश्किल है?
गुजरात में कांग्रेस के कुल 57 विधायक थे, लेकिन अब छह विधायकों के पाले बदलने की वजह से संख्या घटकर 51 रह गई है. दूसरी तरफ अहमद पटेल को जीत के लिए 46 विधायकों का वोट चाहिए.
इस आंकड़े के हिसाब से अभी अहमद पटेल की जीत में दिक्कत नहीं दिख रही है लेकिन उन्हें असली समस्या बीजेपी नेतृत्व की अगली चाल से है.
दरअसल सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक बीजेपी इस कोशिश में जुटी है कि गुजरात कांग्रेस के कम से कम 22 विधायक उसका साथ छोड़ दें. ऐसा करने से गुजरात विधानसभा में कांग्रेस की सदस्य संख्या 57 से घटकर 35 हो जाएगी.
दूसरी तरफ कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे से विधानसभा की सदस्य संख्या 182 से घटकर 160 हो जाएगी. बीजेपी को इसका फायदा ये होगा सदन की सदस्य संख्या घटने से राज्यसभा में एक सीट की जीत के लिए 40 विधायकों के वोट की जरूरत पड़ेगी.
Next Story