Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को हराने वाला कोई नहीं, नोटबंदी और बेनामी संपत्ति का कानून हिट करने वाला: नीतीश कुमार

2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को हराने वाला कोई नहीं, नोटबंदी और बेनामी संपत्ति का कानून हिट करने वाला: नीतीश कुमार
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आरजेडी के आरोपों और महागठबंधन से अलग होकर दोबारा भाजपा के साथ जाने पर लगाए गए सभी आरोपों पर जवाब दिया है। नीतीश ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की स्थिति असहज है और उन्होंने भाजपा के साथ जाने का जो निर्णय लिया गया वह बिहार के हित में लिया गया फैसला है।
नीतीश कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नोटबंदी और बेनामी संपत्ति के खिलाफ जो कानून बनाया है वो हिट करने वाला है। इतना ही नहीं हमने जीएसटी को लागू किया जाने का समर्थन किया। इससे ट्रेड और टैक्स में पार्दाशिता आएगी। नीतीश ने राहुल के साथ मुलाकात पर कहा कि उन्होंने कुछ साफ-साफ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि वन टू वन की सारी बातें सबसे नहीं कही जा सकती। जो मेरे खिलाफ है उनके प्रति आदर का भाव है। मैं गांधी के विचारों पर चलता हूं।
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे सामने कोई दूसरा विकल्प नहीं था। महागठबंधन की सरकार चलाने का हमने अपनी क्षमता और गठबंधन धर्म का पालन किया और पूरी कोशिश की महागठबंधन चलता रहे।
सीएम नीतीश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि महागठबंधन में कई प्रकार की कठिनाइयां आती रही और मीडिया में बातें उछलती रही लेकिन मैंने उन बातों पर ध्यान नहीं दिया। खासकर आरजेडी की तरफ से कई आपत्तिजनक बयान आए। पिछले साल भी राजद से जुड़े एक व्यक्ति के वक्तव्य के कारण भी ये स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उस वक्त मैंने कहा था कि मैं सबकी बातों पर नोटिस नहीं लेता हूं। मैंने साफ कर दिया था कि कानून अपना काम करेगा। कानून ने अपना काम किया और कोई समझौता नहीं किया।
आरजेडी के नेताओं द्वारा मुझ पर लगाए गए आरोपों पर लालू ने कुछ नहीं कहा
नीतीश कुमान ने कहा कि कई बार आरजेडी की तरफ से मेरे ऊपर आरोप लगे लेकिन लालू ने इन सब पर कभी कुछ स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा। वहीं मेरे बारे में जो भी कहा गया मैं उसे नजरअंदाज करता गया। हमने इन सब चीजों को झेला है और कई बार झेला है। क्योंकि इस तरह का गठबंधन है और ऐसा ही होगा। वहीं हमारी पार्टी की तरफ से कभी आरजेडी के सुप्रीम लीडर के खिलाफ कोई बात नहीं कहीं। हाल ही में जदयू के दो वरिष्ठ नेताओं ने ये बात स्पष्ट की।
Next Story
Share it