Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ मोदी सरकार सख्त, विजिलेंस को दिए डोजियर तैयार करने के निर्देश

भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ मोदी सरकार सख्त, विजिलेंस को दिए डोजियर तैयार करने के निर्देश
X
देश से भ्रष्टाचार खत्म करने का मकसद लेकर सत्ता में आई मोदी सरकार इसके खिलाफ एक बार फिर से सख्त हो गई है। सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार ने सर्तकता विभाग को डोजियर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ 15 अगस्त के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये निर्देश सभी मंत्रायलयों के विजलेंस डिपार्टमेंट्स को दे दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के जुड़े दस्तावेज तैयार कर लें। बताया जा रहा है कि सरकार के निर्देशों पर विजिलेंस अधिकारियों ने अपने विभागों को कहा है कि वे अपनी 5 अगस्त तक पूरी कर लें, ताकि कार्रवाई में पूरा समय मिल सके।
दरअसल, ये डोजियर अधिकारियों के खिलाफ शिकायत, जांच रिपोर्ट, आचरण व अन्य को ध्यान में रखकर बनाई जाएगा। साथ ही इसका भी ध्यान दिया जाएगा कि उन पर कोई बड़ा या मामूली जुर्माना तो नहीं लगा है।
Next Story
Share it