Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हरियाली तीज ज्योत्सना महिला क्लब में हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई

हरियाली तीज ज्योत्सना महिला क्लब में हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई
X

खमरिया खीरी। हरियाली तीज के शुभ अवसर पर गोबिंद शुगर मिल ऐरा खमरिया में हरियाली तीज कार्यक्रम ज्योत्सना महिला क्लब के तत्वावधान में हर्षोउल्लास के साथ संम्पन हुआ ! कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योत्सना महिला क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती अंजलि सक्सेना एवं क्लब की अन्य महिला सदस्यों द्वारा वृछारोपण करके हुआ ! इसके उपरान्त बालिकाओं एवं महिलाओं के मेहँदी प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्प्पन हुआ तथा साथ ही समस्त विजयी प्रतिभागिओं को पुरस्कृत भी किया गया ! इस अवसर पर तीज क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमे श्रीमती सरोज विश्वकर्मा पत्नी अजय विश्वकर्मा ने बाजी मारते हुए विजयी हुईं! विजयी तीज क्वीन को भी इनाम देकर पुरस्कृत किया गया ! इन प्रतियोगिताओं के साथ ही साथ महिलाओं द्वारा लोकगीत एवं संगीत गायन का दौर भी चलता रहा ! आयोजन में उपस्थित समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं ने झूला भी झूला !कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओं एवं महिलाओं ने झूमकर डी० जे0 पे सावन के गीतों पर डांस करके लुप्त उठाया। कार्यक्रम में मिल के अधिकारियों एवं कर्मचरियों की पत्नियों एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया ! अंत में कार्यक्रम की मुख्यअथिती श्रीमती अंजली सक्सेना ने सभी को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम के व्यवस्थापकों को भी कामयाब आयोजन के लिए बधाई दी।

रिपोर्ट-एकलव्य पाठक लखीमपुर

Next Story
Share it