छात्रा से रेप की कोशिश करने वाले अधेड़ को महिलाओं ने जमकर धुना
BY Suryakant Pathak30 July 2017 1:20 PM GMT

X
Suryakant Pathak30 July 2017 1:20 PM GMT
लखनऊ के मडियांव में बुधवार शाम अधेड़ ने छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश की। छात्रा की चीख सुनकर पास की महिलाएं पहुंच गईं। यह देख आरोपी अधेड़ भागने लगा। इस पर महिलाओं ने दौड़ाकर उसे दबोच लिया। धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं, छात्रा के परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की कोशिश की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, महुआ गांव थाना मड़ियांव निवासी छात्रा के साथ बुधवार देर शाम को चंदन नाम के अधेड़ ने दुष्कर्म की कोशिश की।
आरोपी चंदन शादीशुदा है। वह किसानी करता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पास के गांव के किसान की 17 वर्षीय बेटी इंटरमीडिएट की छात्रा है। जब वह स्कूल जाती थी तो चंदन अक्सर रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता था। बुधवार को छात्रा खेत गई थी। इस बीच चंदन भी पहुंच गया और उसने छात्रा को दबोच लिया।
छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद महिलाएं भी दौड़कर वहां पहुंच गई। इसके बाद अधेड़ की जमकर धुनाई की और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इंस्पेक्टर राघवन कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की कोशिश की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Next Story