Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छात्रा से रेप की कोशिश करने वाले अधेड़ को महिलाओं ने जमकर धुना

छात्रा से रेप की कोशिश करने वाले अधेड़ को महिलाओं ने जमकर धुना
X
लखनऊ के मडियांव में बुधवार शाम अधेड़ ने छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश की। छात्रा की चीख सुनकर पास की महिलाएं पहुंच गईं। यह देख आरोपी अधेड़ भागने लगा। इस पर महिलाओं ने दौड़ाकर उसे दबोच लिया। धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं, छात्रा के परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की कोशिश की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, महुआ गांव थाना मड़ियांव निवासी छात्रा के साथ बुधवार देर शाम को चंदन नाम के अधेड़ ने दुष्कर्म की कोशिश की।
आरोपी चंदन शादीशुदा है। वह किसानी करता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पास के गांव के किसान की 17 वर्षीय बेटी इंटरमीडिएट की छात्रा है। जब वह स्कूल जाती थी तो चंदन अक्सर रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता था। बुधवार को छात्रा खेत गई थी। इस बीच चंदन भी पहुंच गया और उसने छात्रा को दबोच लिया।
छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद महिलाएं भी दौड़कर वहां पहुंच गई। इसके बाद अधेड़ की जमकर धुनाई की और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इंस्पेक्टर राघवन कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की कोशिश की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Next Story
Share it