Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

RSS कार्यकर्ता की हत्या पर केरल सीएम को राजनाथ सिंह की दो टूक

RSS कार्यकर्ता की हत्या पर केरल सीएम को राजनाथ सिंह की दो टूक
X
केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से रविवार को फोन पर बात की और इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की. बताते चलें कि एक दिन पहले ही कुछ हमलावरों ने तिरुअनंतपुरम में आरएसएस के एक कार्यकर्ता का बायां हाथ काट लिया था, इस कार्यकर्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
उधर, सीपीआई नेता ने कहा कि बीजेपी राज्य में क़ानून व्यवस्था बिगाड़कर माहौल खराब कर रही है.
राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, "केरल में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं को लेकर मैंने मुख्यमंत्री पी विजयन से फोन पर बात की. मैंने केरल में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अपनी चिंता उनके सामने जाहिर की. लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा स्वीकार्य नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि केरल हिंसा पर लगाम कसी जाएगी और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जाएगी."
इस मामले में अब तक 8 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. घटना के विरोध में बीजेपी ने रविवार को प्रदेशव्यापी बंद का आयोजन किया. केरल बीजेपी ने इस हत्या का आरोप सीपीआई एम पर लगाया है.
बताते चलें कि केरल से लगातार राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. राजेश की हत्या से पहले सीपीआई एम के स्टेट सेक्रेटरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियेरी पर हमला किया गया था. इससे पहले राज्य में हो रही हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें सीपीआई एम के स्टूडेंट और यूथ विंग के चार सदस्य शामिल थे.
Next Story
Share it