Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > 5 साल में BJP अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति में 300% की वृद्धि, विकास यहाँ हुआ है....
5 साल में BJP अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति में 300% की वृद्धि, विकास यहाँ हुआ है....
BY Suryakant Pathak30 July 2017 7:59 AM GMT

X
Suryakant Pathak30 July 2017 7:59 AM GMT
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, 5 साल में अमित शाह की संपत्ति 300 फीसदी बढ़ी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति में भी काफी इजाफा हुआ है
2012 में उनकी चल संपत्ति जहां 1.90 करोड़ रुपए की थी जो अब यह बढ़कर 19 करोड़ हो गई है. अपने ऐफिडेविट में शाह ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है उसके अनुसार उन्हें 10.38 करोड़ रुपए की चल संपत्ति पैतिृक तौर पर भी मिली है.
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि 2013 में मां के निधन के बाद शाह को यह प्रॉपर्टी पैतृक संपत्ति के तौर पर मिली थी. पिछले 5 साल में शाह और उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति में कुल 300 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2012 में उनकी कुल संपत्ति 8.54 करोड़ रुपए थी, वह बढ़कर 2017 में 34.31 करोड़ रुपए हो गई है.
Next Story