Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार में पुलिस निष्क्रियता ने बड़ाई चोरों की हिम्मत।

योगी सरकार में पुलिस निष्क्रियता ने बड़ाई  चोरों की हिम्मत।
X
थाना क्षेत्र ईसानगर के अंतर्गत बीती रात चोरों ने मोटर साइकिल सवार को बनाया निसाना
ग्राम खजुहा से करीब 8.30PM बजे सोहेल%मुद्दी नाम का ब्यक्ति जो काम करके अपने घर वापस जा रहा था तभी कटौली से पहले ईंट भट्ठे के पास सोहेल नाम के ब्यक्ति की दो पहिया गाड़ी रोककर चोरों ने 10000रुपये और एक सैमसंग जिसकी कीमत करीब 8000रुपये थी उसको छीन लिया और साथ मे दो चार हाथ भी लगाए ।सुबह होने पर पीड़ित ने कटौली चौकी पर पुलिस को सूचना दी और चोर का पता लगाने के लिए कहा लेकिन पुलिस ने इसका जबाब दिया कि चोर पहले 100नंबर गाड़ी पर भी फायर कर चुके है।जब पुलिस खुद सुरक्षित नही है यो वह जनमानस को क्या सुरक्षित करेगी???

रिपोर्ट-योगेन्द्र मिश्र
Next Story
Share it