बुक्कल नवाब की सुरक्षा बढ़ी, एक गनर व घर पर छह गार्ड तैनात
BY Suryakant Pathak30 July 2017 2:00 AM GMT

X
Suryakant Pathak30 July 2017 2:00 AM GMT
समाजवादी पार्टी के एमएलसी पद से इस्तीफा देते ही बुक्कल नवाब के राजनीतिक समीकरण बदल गए। शनिवार को उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
एसएसपी दीपक कुमार ने उन्हें एक और गनर मुहैया कराने के साथ आवास पर छह सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है। अभी तक बुक्कल नवाब को एक ही गनर मिला था।
एसएसपी ने बताया कि बुक्कल नवाब के इस्तीफे के बाद सीओ एलआईयू ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की रिपोर्ट दी थी जिसके बाद उन्हें एक अतिरिक्त गनर व आवास में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के आदेश दिए गए।
बुक्कल नवाब ने इस्तीफा देने के बाद ही भाजपा में शामिल होने के संकेत दिए थे। वो जुलाई 2016 में दूसरी बार विधान परिषद के लिए चुने गए थे।
बोला, मुलायम का हो रहा था अपमान
बुक्कल नवाब ने कहा कि सपा अब अखाड़ा बन गई है। नेताजी मुलायम सिंह (यादव) का अपमान हो रहा है। इसलिए विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया। मै पहले राम मंदिर निर्माण की बात करता रहा हूं। काम का मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा?
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा, भाजपा वाले बुलाएंगे तो जाऊंगा।
Next Story