Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दरोगा से बदतमीजी कर भागे भाजपा के दबंग नेता, घेराबंदी कर रोकी गाड़ी

दरोगा से बदतमीजी कर भागे भाजपा के दबंग नेता, घेराबंदी कर रोकी गाड़ी
X

काले शीशे वाली गाड़ी पर बसपा विधायक का पास और भाजपा का झंडा लगाकर फर्राटे भर रहे दबंगों की शनिवार शाम डीजीपी मुख्यालय के पास हजरतगंज पुलिस से जमकर भिड़ंत हुई। दरअसल, वाईएमसीए चौराहे पर बगैर सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकी थी। दरोगा को चालान करते देख भाजपा नेता ने उससे आरसी छीनी और गाड़ी राणा प्रताप मार्ग पर दौड़ा दी। घेराबंदी करके गाड़ी रोकने से भड़के भाजपाइयों ने दरोगा पर गालीगलौज का आरोप लगाने के साथ इंस्पेक्टर को निलंबित कराने की धमकी दे डाली। इंस्पेक्टर ने भी कड़े तेवर दिखाए और गाड़ी का चालान कराने साथ काली फिल्म उतरवाई।इंस्पेक्टर हजरतगंज आनंद शाही ने बताया कि वाईएमसीए चौराहे पर पुलिस टीम बगैर सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सिपाही ने काले शीशे वाली टाटा सफारी रोकी। उस पर भाजपा का झंडा और महाराजगंज के पनियारा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक देव नारायण सिंह उर्फ जीएम सिंह का वर्ष 2016 का पास लगा था।

काले शीशे व बगैर सीट बेल्ट लगाए ड्राइविंग को लेकर पुलिसकर्मियों ने चालक से आरसी (वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र) लेकर दरोगा को थमाई। दरोगा को चालान करते देख गाड़ी से उतरे भाजपा नेताओं ने नोकझोंक शुरू कर दी। रास्ते से गुजरी एक अन्य गाड़ी का चालान न करने का आरोप लगाने के साथ दरोगा से आरसी छीना और गाड़ी राणा प्रताप मार्ग पर दौड़ा दी। पुलिस टीम ने डीजीपी मुख्यालय के पास डालीबाग तिराहे पर घेराबंदी करके गाड़ी रोकी।

नेता ने दी निलंबित कराने की धमकी, इंस्पेक्टर का जवाब गुंडई नहीं चलने दूंगा

गाड़ी से उतरे भाजपा नेता हर्षवर्धन सिंह, टिंकू सोनकर व उनके साथियों ने दरोगा पर गालीगलौज का आरोप लगाते हुए इंस्पेक्टर आनंद शाही को अर्दब में लेने की कोशिश की। दरोगा के हाथ से आरसी छीनकर भागने की बात पर भड़के नेताओं ने इंस्पेक्टर को निलंबित कराने की धमकी के साथ कद्दावर नेताओं के नंबर डायल किए। भाजपा नेताओं की पुलिस से भिड़ंत देखने को भीड़ उमड़ने लगी।

सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा इंस्पेक्टर हुसैनगंज राजकुमार सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। भाजपा नेताओं ने इंस्पेक्टर हजरतगंज पर भी अभद्रता का आरोप लगाया और निलंबित कराने की धमकी दे डाली। इंस्पेक्टर ने भी तेवर कड़े किए। गुंडई न चलने देने के एलान के साथ वैधता समाप्त हो चुके पास को लगाने के मामले में कानूनी कार्रवाई की बात कही और चौकी इंचार्ज से गाड़ी का चालान कराया।

टोल टैक्स बचाने को लगाया था विधायक का पास

मीडिया की मौजूदगी में पुलिस ने नोकझोंक कर रहे भाजपा नेताओं से बसपा के पूर्व विधायक के वैधता समाप्त हो चुके पास को गाड़ी पर लगाने को लेकर पूछताछ शुरू की। कहा कि मामला अपराध की श्रेणी में आता है। गाड़ी में सवार नेताओं ने सफाई दी कि टोल टैक्स बचाने के लिए 'पास' लगा रखा था।

इंस्पेक्टर हजरतगंज ने पूर्व विधायक जीएम सिंह को कॉल करके गाड़ी पर लगे पास के बारे में पूछा। उन्होंने गाड़ी मालिक नीरज चौधरी को अपना करीबी बताते हुए जानकारी दी कि गाड़ी के लिए उन्होंने पास उपलब्ध कराया था, लेकिन वैधता खत्म होने पर उसे हटा देना चाहिए था।

Next Story
Share it