मंत्री की गाड़ी से उतारी गई ब्लैक फिल्म

लखनऊ.राजधानी की सड़कों पर गुरुवार को एसएसपी दीपक कुमार अपनी टीम के साथ निकले। इस दौरान हजरतगंज के डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान के पास ब्लैक फिल्म चढ़ी एक सफारी दिखाई पड़ी। जब एसएसपी के कहने पर पुलिस ने गाड़ी को रोका तो चालक ने बताया, गाड़ी कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बेटे की है। ये सुनते ही एसएसपी ने ब्लैक फिल्म उतरवा दिए।
-हजरतगंज के डालीबाग के पास एसएसपी का काफिला जा रहा था। पीछे से एक सफारी ओवरटेक करते हुए आगे निकली।
-एसएसपी ने देखा कि सफारी (यूपी 32 पीएफ 5000) गाड़ी के सभी शीशे पर ब्लैक फिल्म चढ़ी है। इसके बाद उन्होंने गाड़ी को रोकने के निर्देश दिए। 4:37 मिनट पर डालीबाग के गन्ना संस्थान के सामने सफारी रोक ली गई।
-इसके बाद सफारी में बैठे व्यक्ति से एसएसपी दीपक कुमार ने पूछा, किसकी गाड़ी हैं? ड्राइवर ने बताया, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बेटे की है। पुलिस ने बेटे का नाम पूछा तो उसने कहा- अशोक मौर्या उत्कृष्ट। इसी गाड़ी से वे चलते हैं।
-ये सुनते ही उन्होंने सफारी के शीशे पर चढ़ी ब्लैक फिल्म उतारने के निर्देश दिए और पुलिस कर्मियों ने ब्लैक गाड़ी को जाने दिया।
-एसएसपी दीपक कुमार ने बताया, सफारी पर ब्लैक फिल्म लगी थी, इसलिए गाड़ी रोककर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।