Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सैफई में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने निकाली स्कूल चलो रैली

सैफई में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने निकाली स्कूल चलो रैली
X
उपजिलाधिकारी सैफई ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
सैफई (इटावा) सैफई क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालयों की एक साथ स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने गांव में स्कूल चलो रैली निकालकर अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया।
सैफई के अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली को उपजिलाधिकारी सैफई सिद्दार्थ व खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में स्लोगन "रूखी-सूखी खाएंगे फिर भी पढ़ने जाएंगे, भैंस नहीं चराएंगे हम सब स्कूल पढ़ने जाएंगे, लड़की-लड़का एक समान सबको दो शिक्षा का ज्ञान, घर-घर विद्या दीप जलाओ लड़की-लड़के सभी पढ़ाओ" आदि लिखी तख्तियों को लेकर गाते हुए गांव की विभिन्न गलियों से भ्रमण कर अपने गंतव्य स्थल पर पुनः वापस आकर रैली समाप्त हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव ने बताया कि स्कूल चलो रैली का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं की संख्या को विद्यालय में अधिक से अधिक बढ़ाना और जो लोग अपने बालक बालिकाओं को विद्यालय नहीं भेजते हैं उन को प्रेरित करने के लिए भी इस रैली का आयोजन किया गया था । रैली में अपने पूरे स्टाफ के साथ सम्मिलित रहीं। रैली में सभी बच्चे अपनी अपनी स्कूल की वेशभूषा में शामिल हुए थे।
अतिथियों का बीआरसी समन्वयक जे पी यादव, बेसिक शिक्षक संघ के सैफई अध्यक्ष संजीव यादव, प्रदीप यादव, बिपिन यादव, ऋचा राय, अरशद जमाल सिद्दीकी, कृष्णा शर्मा, अहिसान अली, उर्वशी यादव, सुबोध कुमारी, जितेंद्र यादव, मुकेश यादव, अनुपम कौशल, शकील एजाज, अनिल यादव ने स्वागत किया और रैली में सहयोग किया।
Next Story
Share it