Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राजद और कांग्रेस ने एक बेहतरीन मोका खो दिया नितीश कुमार को अप्रसांगिक करने का : हेमंत शर्मा

राजद और कांग्रेस ने एक बेहतरीन मोका खो दिया नितीश कुमार को अप्रसांगिक करने का   : हेमंत शर्मा
X
#बिहार_प्रकरण_में_दिलचस्पी_रखने_वाले_जरूर_पढ़े
जो भी व्यक्ति राजनीती में थोड़ी भी दिलचस्पी रखता हैं उसे ये बात मालूम थी की देर सबेर नितीश कुमार जी बीजेपी के साथ जरूर जायेगे। अब सवाल ये हैं की जब आम लोगो तक को पता था तो क्या इतने अनुभवी नेता लालू प्रसाद को जानकारी नही रही होगी क्या???
दरअसल जानकारी लालू जी को भी थी लेकिन अपने पुत्रमोह के कारण वो सब कुछ जानते हुए भी चुप थे नही तो नितीश कुमार को दूसरा #रामविलास_पासवान आसानी से बनाया जा सकता था...सबसे बड़ी गलती राहुल गांधी की थी नही तो नोटबंदी का जब नितीश जी ने समर्थन किया था तो उन्हें साम्प्रदायिक शक्तियो का साथ देने का आरोप लगाकर अपना समर्थन वापिस ले लेना चाहिए था।
उनके समर्थन वापिस लेने से सरकार भले ही ना गिरती लेकिन राजद पर दबाव बढ़ जाता समर्थन वापिस लेने का और लालू यादव भी समर्थन वापिस ले लेते जिससे नितीश जी की स्तिथि स्वयं ही ख़राब हो जाती और उन्हें खुद मज़बूरी में भारतीय जनता पार्टी के पास जाना पड़ता। जिससे बिहार के लोगो का उनपर विश्वास स्वतः ही कम हो जाता....
नितीश जी जानते थे की राहुल गांधी जी ये साहसिक काम कर नही पायेगे और लालू जी पुत्र प्रेम में आकंठ डूबे हुए हैं इसलिए वो अपनी मनमर्जी करते रहे और आज शहीद का तमगा लेकर महागठबंधन से बहार हुए......

नोट-ये मेरे निजी विचार हैं।
Next Story
Share it