स्टार्टअप के लिए युवाओं को मिलेगी 10 लाख की आर्थिक मदद
BY Suryakant Pathak27 July 2017 11:05 AM GMT

X
Suryakant Pathak27 July 2017 11:05 AM GMT
युवाओं के नवप्रयोगों को तकनीकी व आर्थिक सहयोग करने तथा रोजगार पैदा करने के उद्देश्य से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में आज राज्यपाल रामनाईक ने 'कलाम सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन ऑफ स्टार्टअप' का उद्घाटन किया।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि युवाओं को देश को आगे ले जाने के लिए अपने अंदर वैज्ञानिक सोच को विकसित करना होगा। आने वाला 2025 भारत का सबसे युवा देश बना देगा इसलिए युवाओं के कंधे पर भारत के विकास की जिम्मेदारी है। राज्यपाल ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम समेत ग्यारह वैज्ञानिकों की प्रतिमा का भी अनावरण किया। डॉ कलाम पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि वह ऐसे राष्ट्रपति थे जो किसी राजनैतिक दल से नहीं थे।
एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि सिंगापुर की कंपनी गोविन कैपिटल व कलाम सेंटर के सहयोग से इस सेंटर में युवाओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं व तकनीक की जानकारियां दी जाएंगी। इस अवसर पर गूगल की कोर्ड लैब की भी शुरूआत की गई, यह एंड्राएड डवलपिंग से जुड़े स्टार्टअप को सहयोग करेगी।
कुलपति के साथ मौजूद गोविन कैपिटल के संस्थापक आनंद गोविंद लूरी ने बताया कि पहले चरण में चयनित तीन स्टार्टअप को प्रथम चरण में 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आगे जैसी परफॉर्मेंस होगी वैसी आर्थिक सहायता दी जाएगी। आगे भी युवाओं के स्टार्टटप का सेलेक्शन करेंगे और आर्थिक सहयोग भी। उन्होंने कहा कि यूपी और लखनऊ में स्टार्टअप शुरू करने की अभी काफी संभावनाएं हैं।
Next Story