बीजेपी-जेडीयू, ये है सत्ता में भागीदारी का फ़ॉर्मूला!
BY Suryakant Pathak27 July 2017 6:56 AM GMT

X
Suryakant Pathak27 July 2017 6:56 AM GMT
बिहार में पिछले 17 घंटे में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद नीतीश कुमार छठवीं बार मुख्यमंत्री बन गए. इस बार वह बीजेपी के समर्थन से एनडीए के नेता बने. उधर, सूत्र कह रहे हैं कि जनता दल (यूनाइटेड) केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी शामिल हो सकती है. इसके लिए उसे एक केंद्रीय मंत्री और एक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का ऑफर मिल सकता है.
यह कवायद एनडीए को मजबूत करने के लिए है. इस बारे में मीटिंग के बाद फैसला लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू कोटे से शरद यादव केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं. जबकि राज्यसभा सांसद पवन वर्मा भी केंद्रीय राज्यमंत्री बन सकते हैं.
बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर नीतीश ने बुधवार की शाम को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, वह नैतिकता और बिहार की अस्मिता से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं. राज्य में पिछले कुछ दिनों से जो हो रहा था, वह वैसी परिस्थिति में काम नहीं कर पा रहे थे.
इसके बाद बीजेपी ने बिना किसी शर्त के नीतीश कुमार को समर्थन दे दिया. कुछ ही घंटे में बदले सियासी समीकरण के बाद नीतीश कुमार जेडीयू के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और नई सरकार बनाने की पेशकश की. गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें सुबह 10 बजे शपथ लेने के लिए बुलाया था.
उधर, लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव का कहना है कि नीतीश ने धोखा दिया है. उन्होंने तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई बात नहीं की थी. तेजस्वी का यह भी आरोप है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद गवर्नर ने उन्हें सरकार बनाने के लिए नहीं आमंत्रित किया. यह जनादेश के साथ धोखा है.
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश ने महागठबंधन के साथ गद्दारी की है. वह जब मिले थे तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. वह पिछले तीन-चार महीने से इसके लिए प्लानिंग कर रहे थे, जिसकी उन्हें जानकारी थी.
Next Story