Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'फिक्स था ये सियासी मैच- तेजस्वी तो बहाना था, नीतीश को BJP के साथ जाना था'

फिक्स था ये सियासी मैच- तेजस्वी तो बहाना था, नीतीश को BJP के साथ जाना था
X
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच मैक्स फिक्स था। उन्होंने कहा कि सच्चाई तो ये है कि नीतीश को असल में बीजेपी के साथ जाना था, तेजस्वी तो सिर्फ एक बहाना था।
लालू प्रसाद ने कहा कि उन्होंने आंख मूंदकर नीतीश पर भरोसा किया, लेकिन उन्होंने धोखा दिया। उन्होंने कहा, 'बड़ों की लड़ाई थी इसमें बच्चों को क्यों ले आए। वे धोखेबाज हैं, उन्होंने जनता को धोखा दिया। जिस पार्टी के खिलाफ बिहार में जनादेश था, उसी पार्टी के साथ हो गए नीतीश. वे किसी के नहीं हो सकते।'
Next Story
Share it