Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सोनिया-राहुल को उम्मीद नहीं थी नीतीश चलेंगे इस्तीफे का ब्रह्मास्त्र

सोनिया-राहुल को उम्मीद नहीं थी नीतीश चलेंगे इस्तीफे का ब्रह्मास्त्र
X
बिहार में महागठबंधन की अंतकथा लिखने के नीतीश कुमार के कदमों से कांग्रेस हाईकमान हतप्रभ है। पार्टी के शीर्ष सूत्रों के अनुसार नीतीश ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इस तरह का कदम उठाने पर न कोई चर्चा की थी न ही कोई जानकारी दी थी। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने जाते वक्त जब नीतीश ने कांग्रेस को यह जानकारी दी तो सीपी जोशी ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की। नीतीश के इस फैसले के बाद गठबंधन को बचाने के लिए आखिरी दांव चलते हुए कांग्रेस ने पांच साल के लिए मिले जनादेश का सम्मान करने और मिल बैठकर रास्ते निकालने की अपील की है।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने नीतीश के इस्तीफे के बाद बिहार के घटनाक्रम पर पार्टी की आधिकारिक प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि हम इस घटनाक्रम से निराश हैं। जनता ने नीतियों और कार्यक्रमों पर महागठबंधन को पांच साल का जनादेश दिया था। यह जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ था। सुरजेवाला ने कहा कि इसलिए आपसी विवाद के विषय को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाते हुए जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए। कांग्रेस उम्मीद करती है कि महागठबंधन के नेता आपसी संवाद के रास्ते जनता के पांच साल के दिए गए जनादेश के सम्मान का रास्ता निकालेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने गठबंधन बचाने की आखिरी उम्मीद में नीतीश के भाजपा कैंप में जाने की खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की। मगर पार्टी के उच्चपदस्थ सूत्रों का साफ कहना था कि नीतीश ने इस्तीफे की आखिरी वक्त में जिस तरह जानकारी दी उसका संकेत साफ है कि भाजपा के साथ उनकी राजनीतिक दोस्ती की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उनका कहना था कि नीतीश की अंदरखाने यह तैयारी ही थी कि उन्होंने सोनिया और राहुल से अलग-अलग हुई बातचीत के दौरान खुद के इस्तीफा देने जैसा कदम उठाने का कोई संकेत नहीं दिया था। जब नीतीश ने राजभवन जाते समय अपनी कार में से ही बिहार के प्रभारी महासचिव सीपी जोशी को इस्तीफे देने की जानकारी दी तो हतप्रभ जोशी ने रोकने की कोशिश।
जोशी ने कहा कि वे तुरंत सोनिया और राहुल से बात कर रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे। इस पर नीतीश नहीं माने और कहा कि वे राजभवन के लिए निकल चुके हैं और अब बहुत देर हो चुकी है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी हाईकमान राजद प्रमुख लालू प्रसाद को तेजस्वी मामले में महागठबंधन की एकता के लिए समझाने की पहल कर रहा था। नीतीश को कांग्रेस की ओर से हो रही पहल की जानकारी भी थी मगर इसके बावजूद उनका इस्तीफा देना साफ तौर पर उनकी नई सियासी दिशा की ओर बढ़ने का संकेत है। जाहिर तौर पर नीतीश के जाने से कांग्रेस को न केवल बिहार में झटका लगेगा बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन को आकार देने की उसकी कोशिशों को भी गहरा आघात लगना तय है।
-राजभवन जाते समय नीतीश को रोकने की कांग्रेस ने की नाकाम कोशिश
-आखिरी उम्मीद में कांग्रेस ने कहा पांच साल के जनादेश का सम्मान हो।
Next Story
Share it