Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार हुर्रियत नेता शब्बीर शाह को 7 दिन की ED की कस्टडी में भेजा
मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार हुर्रियत नेता शब्बीर शाह को 7 दिन की ED की कस्टडी में भेजा
BY Suryakant Pathak26 July 2017 10:48 AM GMT

X
Suryakant Pathak26 July 2017 10:48 AM GMT
शाह को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को शब्बीर शाह को दिल्ली लाया गया. दिल्ली में शब्बीर शाह को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 7 दिनों की ED की कस्टडी में भेज दिया गया है.
दरअसल, शब्बीर शाह के खिलाफ इसी महीने गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय की मांग पर ये गैर जमानती वारंट मनी लॉन्ड्रिंग केस में जारी किया गया था. ईडी ने दो साल में शब्बीर को आठ समन जारी किए, लेकिन वो पेश नहीं हुआ, तब इस बार गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. वारंट पटियाला हाउस कोर्ट, दिल्ली से जारी किया गया था.
अगस्त 2005 में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने असलम वानी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था. असलम पर हवाला कारोबार से जुड़े होने का आरोप था. आरोप था कि असलम ने शब्बीर शाह को अलग-अलग वक्त पर कुल 2.25 करोड़ रुपये दिए. जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिग एक्ट के तहत शब्बीर शाह और असलम वानी के खिलाफ केस दर्ज किया. वानी 63 लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया गया था. पुलिस का दावा था कि वानी के पास ये पैसा हवाला के जरिए मध्य एशिया से आया.
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में असलम वानी ने 63 में से 50 लाख रुपए शब्बीर शाह को देने की बात कबूली थी. साथ ही पुलिस ने ये भी दावा किया था कि असलम को इनमें से 10 लाख रुपए श्रीनगर में जैश-ए मोहम्मद के एरिया कमांडर अबु बकर को दिए जाने थे.
Next Story