तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा, नीतीश ने कभी नहीं की ये मांग- लालू
BY Suryakant Pathak26 July 2017 9:28 AM GMT

X
Suryakant Pathak26 July 2017 9:28 AM GMT
नई दिल्लीः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की अटकलों के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज एकबार फिर साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे. लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ने कभी तेजस्वी से इस्तीफा नहीं मांगा और ना ही वो देंगे. ये महागठबंधन पांच सालों के लिए हैं और हमारी नीतीश से बातचीत होती रहती है.
लालू प्रसाद यादव ने आज मीडिया के सामने कहा, "नीतीश कुमार ने तेजस्वी से कभी इस्तीफा नहीं मांगा. हमने बड़ी मेहनत से महागठबंधन बनाया है. ये पांच साल तक चलेगा. नीतीश इस महागठबंधन के नेता हैं और उनके प्रति हम अनादर का कोई भाव मंजूर नहीं करेंगे. नीतीश कुमार ने कभी इस्तीफे की मांग नहीं की और मेरी उनसे बात होती रहती है."
उन्होंने आगे कहा, 'सीबीआई ने हम पर केस किया है. जहां सफाई देनी होगी वहां देंगे. महागठबंधन में कोई दरार नहीं है. ये मीडिया की कोशिश है कि दरार डाली जाए. नीतीश क्या करेंगे क्या नहीं ये नीतीश जी ही जानेंगे, कुछ होने के बाद हमें पता चलेगा. हमारी नीतीश जी से कोई तल्खी नहीं है कल ही रात में हमारी उनसे बात हुई. हमने महागठबंधन बनाया है. नीतीश को उसका नेता बनाया है हम नीतीश को क्यों गिराएंगे.'
आपको बता दें कि शाम पांच बजे एक अणे मार्ग पर जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक होगी. माना जा रहा है कि शुक्रवार को विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी को लेकर आज या कल बड़ा फैसला ले सकते हैं. ये फैसला जल्द हो सकता है. बताया जा रहा है लालू और नीतीश में कई दिनों से बात भी नहीं हुई है.
Next Story