Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मार्टिन फैसल ने मशहूर शायर की कोशिश की सराहना की,जुड़ने के लिए देशभर के लोगो से की अपील
मार्टिन फैसल ने मशहूर शायर की कोशिश की सराहना की,जुड़ने के लिए देशभर के लोगो से की अपील
BY Suryakant Pathak26 July 2017 8:33 AM GMT

X
Suryakant Pathak26 July 2017 8:33 AM GMT
लोनी - समाज के तमाम कार्यो खासकर आपसी सौहार्द को मजबूत करने की कोशिशो में बेहद सक्रिय सामाजिक संगठन ख़िदमत ए आवाम युवा समिति ने 6 अगस्त को मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी की भीड़तंत्र के विरोध में मुहीम "लहू बोल रहा है" को पूर्ण समर्थन दिया साथ ही देशभर के अमनपसंद लोगो से इस मुहीम का हिस्सा बनने की अपील भी की।
समिति अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने बताया यकीनन मौजूदा हालात खासकर भीड़तंत्र द्वारा घटित होने वाली घटना बिल्कुल देशहित में नही है बल्कि इससे देश काफी पीछे भी जा रहा है। उन्होंने कहा इन घटनाओं का पूरा दोष हम हुकूमत को भी नही दे सकते क्योंकि कुछ क्या काफी जिम्मेदारी हमारी भी बनती है,हम खुद नफरत की सोच को अपनी कोशिशो से मोहब्बत में तब्दील कर सकते है जैसे हमारे प्यारे नबी ने किया।
उन्होंने बताया अब जरूरत है देशभर के तमाम अमनपसंद लोग साथ आकर सोच में बढ़ रही नफरत को खत्म करें क्योकि इस सबसे इंसानियत के साथ साथ देश की छवि भी धूमिल हो रही है
साथ ही उन्होंने देशभर में विख्यात शायर इमरान प्रतापगढ़ी की मुहिम की भी बेहद सराहना की और कहा विरोध का इससे बेहतर तरीके कुछ हो ही नही सकता शायद आज से पहले किसी ने विरोध में खुद का खून विरोधियों को मोहब्बत के लिए समर्पित किया हो और उन्होंने देशभर के अमनपसंद लोगो से इस मुहीम का हिस्सा बनना की अपील भी की।
समिति महासचिव नौशाद सैफी ने कहा हम हर तरह के भीड़तंत्र के खिलाफ चाहे वो बंगाल में मजहब के नाम पर,कश्मीर में अय्यूब पंडित, बल्लभगढ़ में जुनैद,अलवर में पहलू खान,दादरी में अखलाक से जुड़ी घटना हो या देशभर में कोई भी भीड़तंत्र के द्वारा कहीं की भी घटना हो के हम सबके विरोध में है उन्होंने बताया मेरे हिसाब से 6 अगस्त को होने वाली मुहीम से बेहतर शायद ही कोई कोशिश हो सकती है।साथ ही उन्होंने कहा जहाँ जहाँ भी हमारे कार्यकर्ता है सभी इस शांतिपूर्ण मुहीम जिसका नाम "लहू बोल रहा है" जिसमे विरोध में खुद का ही रक्तदान किया जाएगा इसमें शामिल होंगे।
Next Story