Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कारगिल विजय दिवस: सीएम योगी और राज्यपाल ने किया शहीदों को नमन

कारगिल विजय दिवस: सीएम योगी और राज्यपाल ने किया शहीदों को नमन
X
लखनऊ - कारगिल विजय दिवस पर बुधवार को राजधानी में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राज्यपाल राम नाइक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर शहीदों को याद कर उनको श्रद्धांजलि दी और शहीद के परिवारीजनों, भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों को सम्मानित किया।
शहीद स्मृति वाटिका में नगर निगम की तरफ से कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर राज्यपाल राम नाइक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा शहीदों के परिजनों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी सम्मान किया गया। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिकों सहित शहीद सैनिकों के परिजन भी मौजूद रहे। उधर गौरव सेनानी कल्याण संस्थान की ओर से कैंडल मार्च निकाला जाएगा। कैंडल मार्च तेलीबाग से सेंट मार्गेट स्कूल तक जाएगा। यहां दीप जलाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
Next Story
Share it