Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर के लोगों ने सीएम योगी को ल‌िखी 3200 च‌िट्ठ‌ियां

सुल्तानपुर के लोगों ने सीएम योगी को ल‌िखी 3200 च‌िट्ठ‌ियां
X
सुल्तानपुर के लोगों ने यूपी के सीएम को करीब 3200 चिट्ठ‌ियां भेज डाली हैं। दरअसल धीमी गत‌ि से बन रहे ओवरब्रिज के चलते लोगों को काफी मुश्क‌िल हो रही है।
लोगों ने मांग की है क‌ि ओवरब्र‌िज बनता रहे लेकिन उन्हें कोई वैकल्प‌िक रास्ता दे द‌िया जाए। नागरिकों ने सीएम 5100 चिट्ठ‌ियां भेजने का लक्ष्य बनाया है। इस मांग को लेकर काफी दिनों से प्रदर्शन चल रहा है।
कुड़वारनाका रेलवे क्रॉसिंग पर वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर चल रहे बेमियादी अनशन के पांचवें दिन शहर की महिलाओं ने मोर्चा संभाला।
अपनी मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से शहरवासी लगातार सीएम को पत्र भेज रहे हैं। अनशन शुरू होने के चौथे दिन शहर से 28 सौ पत्र सीएम को भेजे जा चुके थे। वहीं छठे दिन चिट्ठ‌ियों की संख्या 3200 पहुंच गई।
इसमें कहा गया है कि कुड़वारनाका आरओबी का निर्माण शुरू हुए दो वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। निर्माण कार्य काफी सुस्त है। वैकल्पिक मार्ग के अभाव में लोगों का कुड़वारनाका रेलवे क्रॉसिंग से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। सेतु करीब पांच लाख की आबादी बंधक की तरह जीवन बिता रही है।
लोगों ने मुख्यमंत्री से आरओबी के निर्माण कार्य में तेजी लाने व वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।
Next Story
Share it