DM डीएम साहब ने गरीब को दे डाली बीवी बेचने की नसीहत
BY Suryakant Pathak24 July 2017 3:04 AM GMT

X
Suryakant Pathak24 July 2017 3:04 AM GMT
बिहार के औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज हाल ही में कांग्रेस विधायक से झगड़े को लेकर विवादों में थे। अब एक फिर अपने बयान से विवाद में फंस गए हैं।
डीएम कंवल तनुज जम्होर में स्वच्छता अभियान पर गांव वालों को भाषण देते हुए कह रहे थे कि शौचालय बनाने से घर की इज्जत बढ़ती है। लेकिन जब एक गांव वाले ने गरीब होने की लाचारी बताई तो डीएम साहब भड़क गए। डीएम कंवल तनुज ने कहा कि अपनी बीवी बेच दो। जानकारी की मानें को डीएम ने जिस व्यक्ति से बीवी बेचने की बात की वह महादलित जाति से है।
डीएम कंवल तनुज ने कहा, ''ऐसा कौन सा गरीब आदमी है जो मुझे कह दे कि मेरी बीवी की इज्जत ले लो और मुझे 12 हजार रुपए दे दो. कोई ऐसा नहीं होगा। जाकर देखिए कितनी गरीबी है। 'अरे जाओ बेच दो अपनी बीवी को। अगर ये मानसिकता है तो जाकर नीलाम कर दी जाए घर की इज्जत और कह दीजिए सरकार से कि नहीं बनेगा शौचालय।''
डीएम ने यह भी कहा कि कुछ गरीब लोग सरकार की इंदिरा आवास योजना का पैसा एडवांस में लेकर अपनी बेटियों की शादी कर रहे हैं। कंवल तनुज ने कहा, ''इंदिरा आवास की योजना थी। कितने लोगों ने बना ली. जो एडवांस की बात करते हैं. कितने ऐसे लोग हैं जो एडवांस लेकर और इधर लगाकर उधर लगाकर बेटी की शादी पर खर्च कर देते हैं।''
डीएम के इस विवादित बयान के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं।
Next Story