24 घंटे बिजली पहुंचाने का वादा फूस, योगी के पहुंचते ही गुल हो गई इलाके की बिजली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का वादा कर रहे हैं लेकिन उन्हें खुद इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। स्ट्रीट लाइट बंद होते ही अंधेरा छा गया। वहीं, इस पर अफसरों के हाथ-पांव फूल गए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम जैसे ही राजेन्द्र नगर स्थित आरएसएस कार्यालय भारती भवन पहुंचे, वैसे ही बिजली गुल होने से क्षेत्र में अंधेरा छा गया। मुख्यमंत्री को देखने के लिए घरों के ऊपर और गली में खड़े लोग दीदार तक नहीं कर सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम 7.18 बजे जैसे ही भारती भवन पहुंचे, उनके गाड़ी से उतरते ही क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। भारती भवन में इनवर्टर पर रोशनी रही, लेकिन आसपास के क्षेत्र में अंधेरा छा गया।
मुख्यमंत्री के पहुंचती ही बिजली गुल होना उनकी फ्लीट के स्टॉफ और वहां मौजूद प्रशासन के अफसरों को भी चौंका दिया। मुख्यमंत्री को देखने के लिए खड़े लोगों ने भी जिला स्तर पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के सरकारी दावे को लेकर अलग अलग चर्चा शुरू हो गई।
मुख्यमंत्री के 7.34 पर लौटने के बाद बिजली वापस आ गई। अधिकारियों ने छानबीन की तो पता चला कि क्षेत्र में काम कर रही एक जेसीबी मशीन से विद्युत केबिल कट गई थी। इससे पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई।