Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > हार के बाद भी जीत गईं हमारी छोरियां, वेलडन टीम इंडिया, जाने किसने क्या कहा
हार के बाद भी जीत गईं हमारी छोरियां, वेलडन टीम इंडिया, जाने किसने क्या कहा
BY Suryakant Pathak24 July 2017 2:47 AM GMT

X
Suryakant Pathak24 July 2017 2:47 AM GMT
लॉर्ड्स में इंग्लैंड से विश्वकप में टीम इंडिया को 9 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने अपने आखिरी सात विकेट 28 रन के अंतर पर गंवा दिए और हाथ आई जीत आखिरी मौके पर गंवा बैठी। भारतीय टीम 12 साल बाद विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी। हर किसी को आशा थी कि टीम इंडिया इस बार विश्वचैंपियन का खिताब जीतकर देश लौटेगी लेकिन ऐसी नहीं हो सका। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल में हार के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर क्रिकेट जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाया है।
टीम इंडिया की विश्वकप के फाइनल मुकाबले में 9 रन की करीबी हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- हमारी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पूरे विश्वकप के दौरान उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। हमें उनपर गर्व हैं! मैच से पहले पीएम ने भारतीय टीम की सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तौर पर ट्वीटकर फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी थीं। ऐसा पीएम ने पहले किसी भी टीम के लिए नहीं किया था।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा, आप सभी का दर्द मैं महसूस कर सकता हूं। आप सभी ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया बावजूद इसके कई बार सफलता हाथ नहीं लगी। इ्ंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनने पर शुभकामनाएं।
वीरेंद्र सहवाग ने फाइनल से पहले देसी अंदाज में हरियाणवी में टीम को शुभकामनाएं दी थीं। लेकिन टीम की हार के बाद उन्होंने कहा, आप सभी लड़कियों पर हमें बहुत गर्व है। भाग्य ने आपका साथ नहीं दिया लेकिन सही मायने में ये महिला क्रिकेट का भारत में आगमन है। छोरियों आपको इसके लिए धन्यवाद। आपकी भावनाओं को सलाम।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कामेंट्रेटर नासिर हुसैन ने ट्वीट किया- मिताली आपने बिलकुल सही कहा, आप और आपकी टीम आपके देश का श्रेय हो।
वहीं टीम इंडिया को साल 2011 के फाइनल में शानदार पारी खेलकर विजयी बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा, आपने हमें सपने दिखाए, आपने हमें विश्वास दिलाया। हमें आप सभी लड़कियों पर गर्व है। आपको खेलता देखकर गर्व हुआ।
टीम इंडिया के सदस्य रहे यूसुफ पठान ने कहा, गर्ल्स आपने बहुत अच्छा खेल दिखाया। हमें आपके प्रदर्शन पर गर्व है। इस बार आप उस पार नहीं जा सके लेकिन ये टूर्नामेंट बेहतरीन रहा।
वहीं यूसुफ के छोटे भाई इरफान ने कहा, जीत और हार खेल का हिस्सा है। हमें आज झूलन गोस्वामी मे शानदार गेंदबाजी की हमें ऐसे प्रदर्शन की हमेशा प्रशंसा करनी।
कॉमेंट्रेटर और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा , कितने पास लेकिन फिर भी दूर, हाल के दिनों का सबसे बेहतरीन वनडे मैच। थैंक्स लेडीज। इंग्लैंड को बधाऊ। आपने लोगों की धड़कनों को थामे रखा।
टीम इंडिया के नए मिस्टर डिपेंडेबल ने कहा, टफ लक टीम। आप बहुत आगे तक आईं हमें आप पर गर्व है।
Next Story