Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारत और इंग्लैंड के मैच के लिए नंगे पैर ही हौसला अफजाही करने निकले अक्षय कुमार

भारत और इंग्लैंड के मैच के लिए नंगे पैर ही हौसला अफजाही करने निकले अक्षय कुमार
X
अक्षय कुमार के स्पोर्ट्स प्रेम से तो सभी रुबरु हैं ही, हाल ही में अक्षय कुमार ने इसी को लेकर एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। जिसमें वो लंदन में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच महिला विश्व कप के रवाना हो रहे हैं। इस मैच के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हौसला अफजाही करने वाले अक्षय कुमार इकलौते बॉलीवुड स्टार हैं।
इस वीडियो में अक्षय कुमार ने कह रहे हैं, "हैलो दोस्तों मैं इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित हूं फिलहाल मैं ट्रेन में हूं, मैं लीट से लेकर लंदन जा रहा हूं करीब ढाई घंटे का रास्ता है। मैं चाहता हूं ट्रेन जितना तेज चल सकती है उतनी तेज चले। फिलहाल स्कोर 116 पर 3 हो गया है, 26 ओवर हो चुके हैं। मैं चाहता हूं आज का मुकाबला भारत जीत जाए। धन्यवाद!"
मजेदार बात तो ये है कि अक्षय नंगे पैर ही मैंच को ल्ए रवाना हो गए ताकि उनकी ट्रेन न छूट जाए। इस बात की जानकारी भी उन्होंने अपने ट्वीट में दी है।
Next Story
Share it