Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

10वीं की छात्रा स्‍कूल में बनी मां, पुलिस ने 51 साल के पिता को किया गिरफ्तार

10वीं की छात्रा स्‍कूल में बनी मां, पुलिस ने 51 साल के पिता को किया गिरफ्तार
X
दिल्‍ली में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. लंबे समय से दुष्‍कर्म की शिकार एक 16 साल की छात्रा ने आज सुबह ही स्‍कूल में बच्‍चे को जन्‍म दिया है. बच्‍चे के जन्‍म पर पहले तो किसी को मामला ही समझ नहीं आया और तत्‍काल छात्रा को अस्‍पताल पहुंचाया गया.
लेकिन जब छात्रा ने आपबीती सुनाई तो सभी के होश उड़ गए. छात्रा ने 51 साल के ऑटो चालक अब्‍दुल गफ्फार द्वारा लंबे समय से किए जा रहे दुष्‍कर्म का खुलासा किया. छात्रा ने बताया कि दुष्‍कर्म के बाद बच्‍चे को गिराने के लिए आरोपी ने उसे भी दवा खिलाई थी, जिसके कारण प्री-मेच्‍योर बेबी हो गया.
मलिकपुर की रहने वाली छात्रा आज मुखर्जी नगर के एक सरकारी स्‍कूल में कंपार्टमेंट की परीक्षा देने आई थी. तभी अचानक उसे पेट में दर्द उठा. जब तक कोई कुछ समझ पाता छात्रा ने बच्चे को जन्‍म दे दिया. यह देखकर मौजूद सभी लोग हतप्रभ रह गए.
छात्रा ने बताया कि ऑटो चालक उसके साथ कई बार दुष्‍कर्म कर चुका है. चालक ने बहला-फुसला कर पहली बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था. उसके बाद कई बार वह उसका यौन-शोषण कर चुका है. वह उसे लालच भी देता था.
लड़की ने बताया कि पहले तो उसे गर्भ ठहरने के बारे में पता ही नहीं चला. जब पेट फूलने लगा तो शक हुआ और ऑटो चालक को भी बताया. तब ऑटो चालक ने उसे बच्‍चा गिराने के लिए भी कहा.
हालांकि अभी जच्‍चा और बच्‍चा दोनों अस्‍पताल में हैं और स्‍वस्‍थ हैं.
मां-पिता को मिली डिलीवरी की खबर तो रह गए सन्‍न
स्‍कूल में परीक्षा देने गई बेटी के मां बनने की खबर जब मां-बाप को स्‍कूल से मिली तो वे सन्‍न रह गए. उन्‍हें पता ही नहीं था कि उनकी बेटी पेट से है. वहीं छात्रा पर हो रहे जुल्‍म का भी इल्‍म नहीं था.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
दिल्‍ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मुखर्जी नगर थाने की पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है. आरोपी छात्रा के पड़ौस में ही रहता है.
Next Story
Share it