स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन
BY Suryakant Pathak23 July 2017 12:59 PM GMT

X
Suryakant Pathak23 July 2017 12:59 PM GMT
लखीमपुर : थाना ईसानगर के अंतर्गत ग्राम हसनपुर कटौली में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित उच्च प्राथमिक विद्यालय हसनपुर कटौली स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन ,गोविंद शुगर मिल के यूनिट हेड आलोक सक्सेना ने किया जिसमे हर प्रकार के रोगों के रोग विशेषज्ञ तथा स्त्री रोग विषयज्ञ नोएडा की टीम ने आकर नाक,कान ,आंख तथा सरीर से संबंधित समस्त विमारियों की जांच करते हुवे ,विमारियों से संबंधित मुफ्त में दवाएं बांटी जिससे क्षेत्र के लगभग सभी जनमानस ने भरपूर लाभ उठाते हुवे अमरउजाला फाउंडेशन को बहुत -बहुत बधाई देते हुवे सराहना भी की ,जिसमे क्षेत्र के समस्त सम्मानित ब्यक्तियों जैसे श्रवण पाठक प्रधान ,दिनेश dixit,आलोक सक्सेना ,आदि ने समय से मौजूद रहकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया।
रिपोर्ट-एकलव्य पाठक लखीमपुर
Next Story