Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

खान मुबारक: सोशल मीडिया के जरिए दे रहा था लव जिहाद को अंजाम

खान मुबारक: सोशल मीडिया के जरिए दे रहा था लव जिहाद को अंजाम
X
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा खान मुबारक पूर्वी यूपी में मुख्तार को पछाड़ कर उससे बड़ा माफिया बनना चाहता था। उसके संपर्क में अबू सलेम था और अबू सलेम की ही तरह मुबारक ने फिल्मी दुनिया में अपना ग्लैमर कायम करने की ख्वाहिश पाल रखी थी।
22 संगीन मुकदमों का अपराधी मुबारक जब चौथी बार जेल जाने के लिए पुलिस के हत्थे चढ़ा तो चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी बल्कि वह मुस्कुरा रहा था।
उसका कहना था अब तक जो किया उससे कोई पछतावा नहीं। मुबारक ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर, फैजाबाद के अलावा सुल्तानपुर और इलाहाबाद में भी अपना नेटवर्क फैला रखा है।
एसटीएफ के सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से खान मुबारक ने कई लड़कियों से दोस्ती कर ली थी। लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर उन्हें शादी का झांसा भी देता था। एसटीएफ के एक अधिकारी का दावा है कि वह फिरोजाबाद की एक गैर मजहब की लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा था।
Next Story
Share it