Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस के एसओ पर नाबालिग से रेप का आरोप

यूपी पुलिस के एसओ पर नाबालिग से रेप का आरोप
X
कानपुर देहात स्थित रसूलाबाद थाने के एसओ पर नाबालिग लड़की ने थाने के अंदर ही रेप करने का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने जांच के बाद पीड़ित लड़की को एसओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. पीड़ित लड़की का आरोप है कि रेप के बाद उसकी हालत खराब हो गई तो एसओ ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. मामला 07 जुलाई का है.
लड़की का आरोप है कि उसके गांव के कौशल किशोर ने सुसाइड किया था. इस मामले में गवाही देने के बहाने पुलिस वाले उसे घर से बुला ले गए थे. थाने लाकर रात में थानेदार भूपेंद्र राठी ने पूछताछ के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाया. वहां उसे कौशल ने सुसाइड केस में फंसाने की धमकी दी औऱ उसके साथ रेप किया.
पीड़ित लड़की अपने पिता के साथ कानपुर आईजी आलोक सिंह को अपनी आपबीती बताने पहुंची.
आईजी ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मामले की जानकारी होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया.
Next Story
Share it