यूपी पुलिस के एसओ पर नाबालिग से रेप का आरोप
BY Suryakant Pathak23 July 2017 6:05 AM GMT

X
Suryakant Pathak23 July 2017 6:05 AM GMT
कानपुर देहात स्थित रसूलाबाद थाने के एसओ पर नाबालिग लड़की ने थाने के अंदर ही रेप करने का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने जांच के बाद पीड़ित लड़की को एसओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. पीड़ित लड़की का आरोप है कि रेप के बाद उसकी हालत खराब हो गई तो एसओ ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. मामला 07 जुलाई का है.
लड़की का आरोप है कि उसके गांव के कौशल किशोर ने सुसाइड किया था. इस मामले में गवाही देने के बहाने पुलिस वाले उसे घर से बुला ले गए थे. थाने लाकर रात में थानेदार भूपेंद्र राठी ने पूछताछ के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाया. वहां उसे कौशल ने सुसाइड केस में फंसाने की धमकी दी औऱ उसके साथ रेप किया.
पीड़ित लड़की अपने पिता के साथ कानपुर आईजी आलोक सिंह को अपनी आपबीती बताने पहुंची.
आईजी ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मामले की जानकारी होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया.
Next Story