642 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी में शामिल थे प्रणय रॉय : कोर्ट

आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण यानी इनकम टैक्स एपीलिएट ट्रिब्यूनल (ITAT) ने अपने ताजा फैसले में कहा है कि एनडीटीवी के को फाउंडर प्रणय रॉय 642 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी में शामिल हैं। मुंबई में आयकर अदालत ने अपने फैसले में कहा कि 2009 में कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय और एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय ने जान बूझकर कुछ सूचनाएं छुपाईं और 642 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की। ये सूचनाएं एनडीटीवी ग्रुप से जुड़ी शेल कंपनियों के बारे में थी।
अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ITAT ने अपने फैसले में कहा कि प्रणय रॉय 642 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए व्यक्तिगत रुप से जिम्मेदार हैं। आयकर अदालत के आदेश में लिखा गया है कि एनडीटीवी और इनके प्रमोटर्स ने 2007-08 से लेकर 2009-10 तक 1100 करोड़ रुपये के काले धन को वैध बनाया इसमें से 642.54 करोड़ रुपये के काले धन की पुष्टि ITAT द्वारा हो चुकी है।