सपा सांसद नरेश अग्रवाल के खिलाफ परिवाद दाखिल
BY Suryakant Pathak22 July 2017 12:53 PM GMT

X
Suryakant Pathak22 July 2017 12:53 PM GMT
महराजगंज - मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ दिया गया बयान को लेकर अधिवक्ता विनय पांडेय ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए व 153 ए के तहत परिवाद दाखिल किया है।
अदालत ने इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि दो अगस्त को निर्धारित की है। इसी दिन गवाहों का बयान भी दर्ज होगा। उल्लेखनीय है कि नरेश अग्रवाल का एक बयान देवी देवताओं को लेकर है। शिकायतकर्ता ने इसी को शिकायत का आधार बनाया है।
Next Story