सपा नेता उमाशंकर चौधरी के निधन पर शिवपाल दुखी
BY Suryakant Pathak22 July 2017 11:12 AM GMT

X
Suryakant Pathak22 July 2017 11:12 AM GMT
लखनऊ, 22 जुलाई, वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी नेता उमाशंकर चौधरी के असमायिक निधन पर गहरा दुख जताया है। उमाशंकर चौधरी का आज लखनऊ में पार्टी बैठक में भाग लेने के दौरान निधन हो गया।
श्री यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि उमाशंकर चौधरी ने अपना पूरा जीवन समाजवादी आंदोलन को समर्पित किया था। वह छात्र जीवन से ही समाजवादी आंदोलन के साथ जुड़े और अंत तक इसके साथ रहे। श्री चौधरी ने अनेकों आंदोलनों में छात्रों और नौजवानों की अगुवाई की। शिवपाल यादव ने कहा कि उमाशंकर चौधरी का जाना समाजवादी आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने उमाशंकर चौधरी के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनको दुख की इस घड़ी में साहस देने की कामना की है।
Next Story