योगी सरकार के मंत्री भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को 'दलाल' कहते है
BY Suryakant Pathak22 July 2017 9:31 AM GMT

X
Suryakant Pathak22 July 2017 9:31 AM GMT
अमेठी में योगी के मंत्री सुरेश पासी ने एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष जसकरन सिंह को 'दलाल' कहा है. अमेठी जिलाध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में आरोप लगाया कि ब्लॉक के दफ्तर में हो रही बैठक के दौरान मंत्री सुरेश पासी ने ये बयान दिया था.
बता दें, कि मंत्री सुरेश पासी जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक है. वहीं मंडल अध्यक्ष जसकरन सिंह ने बीजेपी ज़िलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने शिकायती चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया कि एक बैठक के दौरान राज्यमंत्री सुरेश पासी ने उन्हें 'दलाल' कहा.
इस बयान के बाद से बीजेपी के दूसरे कार्यकर्ता नाराज हैं. यहीं नहीं जसकरन सिंह मंत्री सुरेश के खिलाफ सड़कों पर उतरने का भी फैसला किया है. जसकरन सिंह ने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकर्ता ने बीजेपी को जीत दिलाने के लिए खूब मेहनत की थी. फिलहाल मामला सामने आने के बाद बीजेपी के नेता इस डैमेज कंट्रोल को बचाने में लगे हुए है.
Next Story