मऊ में जमीन बंटवारे के विवाद में पिता की हत्या
BY Suryakant Pathak22 July 2017 6:29 AM GMT

X
Suryakant Pathak22 July 2017 6:29 AM GMT
मऊ - मऊ में भी आज जमीन के विवाद में पुत्र ने अपने जन्मदाता की हत्या कर दी। मऊ के मोमिनपुरा में आज जमीन के बंटवारे के दौरान 55 वर्षीय फिरोज अहमद को उनके ही पुत्र ने गोली मार दी। उसने सिर्फ अपने पिता ही नहीं बल्कि पंचायत कराने आए एक शख्स पर भी फायर झोंक दिया।
गंभीर रूप से घायल फिरोज अहमद के साथ ही पंच को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिरोज अहमद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल पंच का इलाज चल रहा है। गोली मारने के बाद से आरोपी फरार है।
Next Story