बागपत : जलाभिषेक के विवाद में चली गोली, एक घायल
BY Suryakant Pathak22 July 2017 6:27 AM GMT

X
Suryakant Pathak22 July 2017 6:27 AM GMT
बागपत - भगवान शिव के भक्त कल रात बागपत में पहले जलाभिषेक के प्रयास में भिड़ गए। इनके बीच गोली चलने से एक युवक घायल भी हैं। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव में मंदिर में कल देर रात पहले जलाभिषेक करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान वहां खड़े दलित युवक को गोली जा लगी, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बड़ौत के हिलवाड़ी गांव का रिटू पुत्र ओममपाल कल रात गांव के मंदिर में जलाभिषेक कराने गया था। वहां पर दो पक्षों के बीच पहले जल चढ़ाने को लेकर कहासुनी हो गयी। मामला इतना बढ़ा कि उन्होंने आपस में तमंचे तान दिए और फायरिंग कर दी। वहां खड़े रीटू को एक गोली जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और आरोपी फरार हो गए। इसके बाद परिवार के लोग घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे। देर रात्रि तक पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस बाबत सीओ रामानंद कुशवाहा का कहना है कि जांच कराई जा रही है।
Next Story