Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > योगी के मंत्री ने खुद सीएम से बिजली की शिकायतः चिट्ठी हुई लीक योगी सरकार मुश्किल में
योगी के मंत्री ने खुद सीएम से बिजली की शिकायतः चिट्ठी हुई लीक योगी सरकार मुश्किल में
BY Suryakant Pathak21 July 2017 4:29 PM GMT

X
Suryakant Pathak21 July 2017 4:29 PM GMT
नई दिल्लीः बरसात के मौसम में उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर हाहाकार मचा है. शहरों से लेकर गांवों तक बिजली कटौती से लोग परेशान है. योगी सरकार को सत्ता में आए 4 महीने हो गए, लेकिन प्रदेश में बिजली के हालात नहीं सुधरे हैं.
अभी तक तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग बिजली संकट पर योगी सरकार की घेराबंदी कर रहे थे. लेकिन अब तो योगी सरकार के अंदर से ही विरोध होने लगा है. राज्य के आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह ही बिजली कटौती से परेशान हैं. उन्होंने बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा को चिट्ठी लिख कर अपनी नाराजगी भी जता दी है.
वे लिखते हैं "ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित रहने के कारण पूरे जिले में जनता में काफी रोष है, जिस से सरकार की छवि धूमिल हो रही है" आबकारी मंत्री ने बिजली मंत्री को ये चिट्ठी 19 जुलाई को लिखी है. इस चिट्ठी के लीक हो जाने से योगी सरकार की बड़ी जगहंसाई हो रही है.
सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बिजली सप्लाई का एक रोस्टर लागू करने करने का एलान किया था. जिला हेडक्वार्टर में 24 घंटे, तहसील में 20 घंटे और गांव में 18 घंटे बिजली मिलेगी. लेकिन ऐसा तो अब तक नहीं हो पाया है. राजधानी लखनऊ से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिजली कटौती हो रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में तो बिजली का बड़ा बुरा हाल है.
Next Story