अविश्वास प्रस्ताव गिरा
BY Suryakant Pathak21 July 2017 3:56 PM GMT

X
Suryakant Pathak21 July 2017 3:56 PM GMT
कोयलसा विकास खंड सभागार में बुधवार को ब्लाक प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद शक्ति परीक्षण हुआ। जिसमें ब्लाक प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। क्योंकि उनके विरोधी के समर्थन में सिर्फ प्रस्तावकों ने ही अपना समर्थन दिया। जबकि वर्तमान प्रमुख के पक्ष में छह क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने समर्थन किया।
बताते चलें कि कोयलसा विकास खंड की ब्लाक प्रमुख कुमारी देवी के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी। अविश्वास प्रस्ताव पर शक्ति प्रदर्शन के लिए बुधवार का समय नियत किया गया था। नियत पर पूर्वाह्न 11 बजे एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी की अध्यक्षता में दो बजे तक शक्ति प्रदर्शन का कार्य हुआ। जिसमें वर्तमान प्रमुख कुमारी देवी के पक्ष में छह क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने समर्थन दिया।
जबकि विपक्ष में पूजा यादव के प्रस्तावक शरीफ मोकादम ने उनका समर्थन किया। चुनाव अधिकारी एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी ने कहा कि जब विपक्ष के तरफ से सिर्फ प्रस्तावक ही समर्थन दे रहा है। ऐसी स्थिति में कुमारी देवी अपने प्रमुख पद पर बनी रहेंगी। इससे साफ जाहिर है कि सारे क्षेत्र पंचायत सदस्य कुमारी देवी के पक्ष में है। इस मौके एसडीएम बूढ़नपुर इंद्रभान तिवारी, तहसीलदार अंबिका चौधरी, नायब तहसीलदार विराग पांडेय सहित कई थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौजूद रहे।
Next Story