Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिनदहाड़े बैंक से साढ़े तीन लाख की डकैती

दिनदहाड़े बैंक से साढ़े तीन लाख की डकैती
X
प्रदेश में अपराधी बैखौफ हो गए हैं। जालौन के उरई में आज बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े सेंट्रल बैंक में बम तथा गोलियों चलाकर साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिये। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। बाइक सवार 6 बदमाशों ने तीन बम फोड़ कर डाका डाला। घटना में चार लोगों के घायल होने की सूचना है। एसपी, एएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जालौन में उरई कोतवाली क्षेत्र में स्टेशन रोड पर गांधी डिग्री कालेज के पास सेंट्रल बैंक में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथगोला फेंककर डकैती की घटना को अंजाम दिया। जिससे वहां पर खलबली मच गई। डकैती की सूचना पर कोतवाली पुलिस समेत उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गये। बदमाश बैंक से साढ़े तीन लाख रुपया भागने में सफल रहे।
बदमाश बैंक से करीब साढ़े तीन लाख की रकम लेकर भागने में सफल हुए। इस घटना मे कोई कर्मचारी हताहत नही हुआ है इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठनें लगें। इस मामलें मे जिले के पुलिस कप्तान अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उरई कोतवाली पुलिस को समय रहते जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये । सूत्रो की माने तो दो बाइक सवारों ने घटना को अंजाम दिया।
ग्राहकों की मानें तो इसी दौरान अचानक बैंक में धमाका हुआ धमाका होते ही अंधेरा छा गया इससे पहले कोई कुछ समझता बदमाश बैंक में घुस गये। डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग गये। सूचना थाने की पुलिस को दी सूचना मिलते ही वहां पर खलबली मच गई। पुलिस के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पूछताछ शुरु कर दी।
अचानक बोला हमला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्टेशन रोड पर गांधी डिग्री कालेज के पास सेंट्रल बैंक की शाखा है जहां प्रतिदिन की भांति आज बैंक खुलने के बाद दस्तावेजों का रखरखाव करके सुचारु रूप से काम करने का सिलसिला बार एवं ग्राहकों का आना-जाना लगा हुआ था।
Next Story
Share it