Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

साड़ी का फंदा बनाकर नवदंपती ने लगाई फांसी

साड़ी का फंदा बनाकर नवदंपती ने लगाई फांसी
X
बांदा - नवदंपती ने एक साथ फांसी लगा मौत को गले लगा लिया। दोनों की शादी हुए महज छह माह ही बीते थे। मायके व ससुरालीजन का कहना है कि आपसी किसी विवाद पर दोनों ने खुदकशी की है। एसडीएम व सीओ ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र के ग्राम मुंगूस के धर्मेंद्र उर्फ बब्लू (32) व पत्नी कंचन उर्फ गायत्री (26) ने गुरुवार रात घर के बरामदे में पंखे पर एक ही साड़ी के दो फंदे बनाकर साथ-साथ फांसी लगा ली। घर पर मौजूद धर्मेंद्र की मां कुसुमलता शुक्रवार सुबह नींद से जगी तो दोनो के शव फंदे में लटके देख शोर मचाया। बगल में रहने वाले अन्य परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
धर्मेंद्र के बड़े भाई शिक्षक बृजेंद्र सिंह का कहना है कि घर में दोनों को किसी तरह की दिक्कत नहीं थी। छह माह पहले 22 जनवरी को दोनों की शादी हुई थी। शादी के बाद बहू कुल तीन बार मायके गई है। एक सप्ताह पहले धर्मेंद्र खुद उसे मायके से लेकर आया था। शादी के बाद दोनों के बीच आपसी सामंजस्य नहीं बन पा रहा था। विचार न मिलने से उनके बीच मामूली कहासुनी हो जाती थी। आपसी किसी बात को लेकर दोनों ने साथ-साथ खुदकशी की है।
बृजेंद्र ने बताया कि घटना के समय वह अपनी बहन के घर भभुवा गांव गया था। उसकी पत्नी अपने मायके फतेहपुर में थी। उधर गायत्री के ताऊ चंद्रभवन निवासी ग्राम संहगा तिंदवारी का कहना है कि बेटी को ससुराल में किसी तरह की दिक्कत परेशानी नहीं थी। अचानक आपस में न जाने उनके बीच क्या बात हुई है जो दोनों ने खुदकशी कर ली। वह खुद घटना को लेकर खासे हैरान हैं। इस संबंध में तिंदवारी थानाध्यक्ष आनंद सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकशी करने का सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से वास्तविकता स्पष्ट हो जाएगी।
Next Story
Share it