Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मनोज यादव "गल्लू" ने हर बूथ पर सदस्य बनाए कुल 297 सक्रिय सदस्य 13000 हजार प्राथमिक सदस्य बनाये - जेपी यादव

मनोज यादव गल्लू ने हर बूथ पर सदस्य बनाए  कुल 297 सक्रिय सदस्य 13000 हजार प्राथमिक सदस्य बनाये - जेपी यादव
X
शाहगंज (जौनपुर ) सपा ने जिले में अपना सदस्यता अभियान मज़बूती से किया। जिले भर में जगह-जगह सदस्यता शिविर लगाकर सदस्य बनाए गए। शाहगंज विधानसभा से विधायक शैलेन्द्र यादव ललई के निर्देशानुसार उनके छोटे भाई मनोज यादव "गल्लू " ने विधानसभा के हर गाँव के हर बूथ पर प्राथमिक सदस्य बनाये है।ललई शहर मे के नेतृत्व में कई जगह सदस्यता शिविर लगाया गया। लोगों को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई। गल्लू यादव ने बताया की अब तक चले अभियान मे 13000 हजार प्राथमिक सदस्य बनाये गये है। और 295 सक्रिय सदस्य बनाये गये है। ज्यादातर ऑनलाइन ह बनाये गये । मनोज यादव गल्लू ने बताया कि सदस्यता अभियान दो माह से अधिक चलाया गया । प्रत्येक गांव-गांव घूमकर समाजवादी की नीतियों को अवगत कराते हुए सदस्य बनाए जाएंगे। इस दौरान शाहगंज के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता मौजूद रहते थे ।
Next Story
Share it