PM मोदी ने 20साल पुरानी PIC साझा कर दी कोविंद को बधाई
BY Suryakant Pathak20 July 2017 5:07 PM GMT

X
Suryakant Pathak20 July 2017 5:07 PM GMT
रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति बन गए। उन्हें 66 फीसदी वोट मिले हैं वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 34 फीसदी वोट मिले हैं। जीत के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और ट्विटर पर लगातार कई तस्वीरें शेयर की। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उनसे मिलने गए। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उन्हें बधाई दी।
पीएम मोदी ने कोविंद के साथ-साथ मीरा कुमार को भी उनके जज्बे और आत्मविश्वास के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा कि मीरा कुमार को उनके कैंपेन के लिए बधाई। हम सबको उनपर गर्व है। पीएम मोदी ने रामनाथ के साथ अपनी 20 साल पुरानी तस्वीर शेयर की।
Next Story