Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा के युवा नेता डॉ.समीर सिंह नरेश की अभद्र टिप्पणी से खफा

सपा के युवा नेता डॉ.समीर सिंह नरेश की अभद्र टिप्पणी से खफा
X

गाजीपुर। देश के उच्च सदन में सपा के वरिष्ठ नेता रामनरेश अग्रवाल का देवी-देवताओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से विरोधी क्या खुद उनकी पार्टी के लोग ही इत्तेफाक नहीं रख रहे। बल्कि इस बेहद गंभीर मुद्दे पर सपा के लोग सार्वजनिक तौर पर नरेश अग्रवाल की निंदा कर रहे हैं। पार्टी के युवा नेता डॉ.समीर सिंह ने तो बकायदा अपने फेसबुक एकाउंट पर इस आशय की पोस्ट डाली है। हालांकि वह इसे अपना निजी राय बताई है और श्री अग्रवाल सहित गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर को भी लपेटे हैं। उन्होंने लिखा है-'मैं व्यक्तिगत रूप से रामनरेश अग्रवाल और मनोहर पर्रिकर जी के बयान की आलोचना करता हूं। इनमें से एक(नरेश अग्रवाल) के लिए ईश्वर नशे के पदार्थों की व्याख्या का साधन है तो दूसरे के लिए गौ माता मांस की संसाधन। कम से कम बयान देते समय किसी को किसी भी धर्म, जाति या लिंग का माज़क बनाने की इजाज़त नहीं है।…जय हिंद'। मालूम हो कि राज्यसभा में आरएसएस-भाजपा पर जुबानी हमला करते वक्त शराब की वेरायटी में हिंदू देवताओं के स्वरूप वाला जुमला दोहराए थे। उधर भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने अपने गोवा में बीफ के मांस की कमी नहीं होने का बयान दिए थे। श्री पार्रिकर के उस कथन से आरएसएस के लोग भी नाखुश हैं। विश्वहिंदू परिषद ने तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने तक की मांग कर दी है।

साभार : GAK

Next Story
Share it