Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हरदोई में सड़क पर उतरे भाजयुमो कार्यकर्ता, फुका नरेश का पुतला

हरदोई में सड़क पर उतरे भाजयुमो कार्यकर्ता, फुका नरेश का पुतला
X

हरदोई : भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी बुधवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के विरोध में सड़क पर उतर आए। राज्यसभा में ¨हदू देवी देवताओं पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी करने की बात कहते हुए भाजयुमो पदाधिकारियों ने उनके आवास से चंद कदम दूर बड़े चौराहे पर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका।

युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप ¨सह ने कहा कि सदन की कार्यवाही में जिस तरह सांसद नरेश अग्रवाल ने ¨हदुओं की श्रद्धा के केंद्र देवी-देवताओं पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी की व अशोभनीय व निदंनीय है। जिससे ¨हदू समाज की जन भावनाएं आहत हुईं हैं। श्री ¨सह ने कहा कि नरेश अग्रवाल का राज्यसभा में इस तरह से देवी-देवताओं पर टिप्पणी करना यह साबित करता है कि वह अपने अंतिम राज्यसभा के कार्यकाल में मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक, कार्यालय मंत्री गौरव ¨सह भदौरिया, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष गीत ¨सह, कार्यालय प्रभारी सत्यम शुक्ला, उपाध्यक्ष पवन राजपूत, जिला मंत्री अनुज मिश्रा, अखिल श्रीवास्तव,रानू गुप्ता,कुलभूषण ¨सह, सौरभ ¨सह गौर, शोभित बाजपेई, विजय दीक्षित,रंजीत ¨सह, अजीत उपाध्याय, श्याम दीक्षित, शुभम लोहिया, ओमी पांडेय, दीप ¨सह आदि मौजूद रहे।


आपको बता दें कि नरेश अग्रवाल के हिंदू देवी-देवताओं के संबंध में दिए गए विवादित बयान से बाद भी राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ था। वहीं, उनकी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। उनके बयान के बाद सदन में हंगामा इतना बढ़ गया था कि सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था।

Next Story
Share it