सरकारी कंपनियों के कर्मचारियों के वेतन में होगी 15 फीसदी की बढ़ोतरी
BY Suryakant Pathak20 July 2017 5:48 AM GMT

X
Suryakant Pathak20 July 2017 5:48 AM GMT
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकारी कंपनियों के कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी बढ़ोत्तरी की मंजूरी मिल गई है. आपको बता दें कि वेतन में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2017 से लागू मानी जाएगी.
कैबिनेट ने वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर 15 फीसदी बढ़त की सिफारिश को मंजूर कर लिया है. इससे पहले के वेतन आयोग ने 37.2 फीसदी वेतन में बढ़त की सिफारिश की थी. यह सिफारिश दूसरे वेतन आयोन ने 2007 में की थी. वहीं, पहले वेतन आयोग ने 24 से 30 फीसदी वेतन में बढ़त की सिफारिश की थी.
कैबिनेट ने कई अहम फैसलों को मंजूरी दी. इसमें सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेस (सीपीएसई) के वेतन बढ़ाने प्रस्ताव को भी मंजूरी देना भी एक था। इन कर्मचारियों के लिए तीसरे वेतनमान की सिफारिशें लागू होने का रास्ता साफ हो गया है.
Next Story