Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

70वीं जयंती पर शारदानंद अंचल को समाजवादियो ने स्मरण किया

70वीं जयंती पर शारदानंद अंचल को समाजवादियो ने स्मरण किया
X

लखनऊ : गरीबों, मज़लूमों और पिछडो की आवाज पूर्व मंत्री शारदानन्द अंचल ने सड़क से लेकर सदन तक गरीबों, मज़लूमों और पिछडो की लड़ाई लड़ी. वह संघर्षों के प्रतीक थे. समाजवादी विचारधारा के राहगीर थे. उन्होंने अपने जीवन मे कभी सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया.

आज राकेश कुमार यादव प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी उत्तर प्रदेश। ने साथियों के साथ विकाश पुरुष गरीबों,मजलूमों,शोषितों,पीड़ितों की आवाज पूर्वांचल के नेता जननायक शारदानन्द अंचल जी की 70वीं जयंती पर लखनऊ स्थित भीमराव अंबेडकर पार्क के सामने सिरोज पर समाजवादी साथियो के साथ याद किया ।

इन सब की मौजूदगी में चौधरी चन्दन सिंह मनोज यादव राष्टीय अध्यक्ष मण्डल आर्मी विपेंद्र यादव छात्र सभा शैलेन्द्र यादव वजय अंचल वैभव सैनी छात्र सभा यादवेन्द्र मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड दिलीप यादव विनोद यादव रोहित यादव आदि लोग।

Next Story
Share it